Salman Butt not in favour of Cricket being included in Olympics | Oneindia Sports

2021-08-02 24

Former Pakistan captain Salman Butt is bewildered over the obsession of people wanting cricket to feature as a sport in the Olympics. According to Butt, cricket doesn’t need to be played in the Olympics as it is already a well-recognized sport.

पिछले कुछ वक्त से कई लोग Cricket को Olympic में शामिल किये जाने की वकालत कर रहे हैं। इस बीच Pakistan के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Salman Butt ने इसके ठीक उलट एक चौकाने वाला बयान दिया है। Salman Butt ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आता है कि लोग Cricket को Olympic में शामिल करने के लिए इतना बेसब्र क्यों रहते हैं। Salman Butt के मुताबिक Cricket को Olympic में शामिल किए जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पहले से ही ये खेल पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है।

#SalmanButt #Olympics #CricketinOlympics